पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के मुताबिक, विराट कोहली इसलिए सफल बल्लेबाज हैं क्योंकि उन्हें दो महीने खेलने के बदले 20 करोड़ रुपए मिलते हैं। कुछ वक्त पहले हार्दिक पंड्या को कोचिंग का ऑफर देने वाले रज्जाक ने इस बार वीरेंद्र सहवाग पर भी अजीब बयान दिया। उन्होंने कहा, “वीरेंद्र सहवाग को स्टार बनाने में पाकिस्तान का सबसे बड़ा रोल है। ऐसा हमारी खराब फील्डिंग की वजह से होता है।”
रज्जाक ने यह बातें पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के टॉक शो में कहीं। रज्जाक इस बार पीएसएल में क्वेटा ग्लेडियर्स के कोच हैं। पीएसएल कल यानी 20 फरवरी से शुरू हो रहा है।
अब्दुल रज्जाक बोले- कोहली कामयाब क्योंकि उसे 2 महीने के 20 करोड़ मिलते हैं, सहवाग को हमने स्टार बनाया